Breaking मध्यप्रदेश

नसरुल्लागंज से बड़ी खबर। लगातार वन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रहे रेंज अफसर के ऊपर घात लगाकर जानलेवा

नसरुल्लागंज से बड़ी खबर।

लगातार वन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रहे रेंज अफसर के ऊपर घात लगाकर जानलेवा हमला
*पिछले 6 महीने में ट्रेनिंग पीरियड में जब्त कर चुके है 50 से अधिक दोपहिया एवम चार पहिया वाहन*
अवैध अतिक्रमण एवम अवैध कटाई रोकने के लिए वन माफियाओं खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे लाड़कुई वन परिक्षेत्र अधिकारी नवनीत झा पर रात्रि गश्ती के दौरान घात लगाकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया।
ज्ञात हो कि नवागत वन परिक्षेत्र अधिकारी नवनीत झा लाडकूई रेंज के अंतर्गत वन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के कारण सिर दर्द बने हुए है।वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने एक बीटगार्ड के साथ हर रोज की तरह रात्रि गश्ती पर थे उसी दौरान उन्हें मारियाडो से लाड़कुई मार्ग पर एक मोटरसाइकल सागौन की लकड़ियों को लेकर जाति हुई दिखी जिसे गश्ती दल द्वारा पकड़ लिया गया।इसी दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी वहा से 500 मीटर आगे की ओर बढ़े तो वहा पर एक मारुति ओमनी वैन संदिग्ध अवस्था में जंगल के रास्ते खड़ी दिखाई दी।आसपास खेतों में सर्चिग के दौरान वापिस लौटते समय में तलवार लेकर वन माफियाओं ने उन्हें अकेला पाकर अंधेरे में हमला करने का प्रयास किया।और बीटगार्ड को धमकियां देने लगे कि तू रेंजर साहब को लेकर हमारी लकड़ियां पकड़वाता है।जब रेंजर लाड़कुई द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया तो वन माफियाओं ने उनके ऊपर भी हमला करने का प्रयास किया।जहा से उन्हें जान बचाकर सीधे लाड़कुई चौकी पहुंचे।
फरियादी बीटगार्ड राहुल देव सुमन की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वन माफियाओं के खिलाफ नसरुल्लागंज थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकुदमा कर लिया गया ।

इनका कहना है

वन माफियाओं द्वारा किए गए हमले से हमारा मनोबल गिरेगा नही। जब तक। वन परीक्षेत्र लाड़कुई के में रहूंगा तब तक इस प्रकार करवाया करता रहूंगा।
और माफियाओं पर और अधिक कठोर से कठोर कार्यवाही लगातार।की जाएगी।

hindustan