Breaking ग्वालियर

डबरा के प्रमुख श्री चंद्रप्रभुकुए वाले बाबा का हुआ महा अभिषेक

*डबरा के प्रमुख श्री चंद्रप्रभुकुए वाले बाबा का हुआ महा अभिषेक*
हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी श्री 1008 चंद्र प्रभु कुए वाले बाबा का महा अभिषेक किया गया बताया जाता है कि श्री भगवान 45 वर्ष पहले महावीर पुरा इस्तिथ जैन मंदिर में कुए से प्रकट हुए थे जिनका अभिषेक,शांतिधारा, आरती जैसवाल जैन समाज द्वारा बड़ी धूम धाम से किया गया जिसमें समाज के लोगों द्वारा महा दान किया गया इस मौक़े पर सुरेश जैन लूसन वाले, संजय जैन कपड़ा वाले , कोमल जैन , पदम जैन , प्रेमचंद्र जैन , बँटी, राजू, अतुल, शुभम आदि मौजूत रहे ।

hindustan