Breaking ग्वालियर

किसी भी देश का आत्मनिर्भर बनना बहुत ही अहम

वैश्विक परिस्थितियों में किसी भी राष्ट्र का आत्मनिर्भर बनना बहुत ही अहम हो जाता है।

Gwalior Smart city News: किसी भी देश का आत्मनिर्भर बनना बहुत ही अहम

ग्वालियर. वैश्विक परिस्थितियों में किसी भी राष्ट्र का आत्मनिर्भर बनना बहुत ही अहम हो जाता है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित इंक्युबेशन सेंटर ‘ड्रीम हैचर’ के माध्यम से शहर के स्टार्टअप को परीक्षण, सलाह तथा एक पटल प्रदान किया जा रहा है, जहां से वे अपने आइडिया को प्रॉडक्ट में ढाल दुनिया के समक्ष ला सकते हैं। यह बात स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने इंक्युबेशन सेंटर के माध्यम से अपना स्टार्ट अप स्थापित कर चुके युवाओं को बधाई देते हुए कही।

 

श्रीमती सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य इन सभी स्टार्टअप है, जिससे आइडिया को उत्पाद या सेवा में तब्दील कर बाजार में उतारा जा सके। यहां बताना गौरतलब होगा कि युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्मार्ट सिटी ग्वालियर में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर के माध्यम से युवओं को को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें विभिन्न उद्योगों का तकनीकी मार्गदर्शन देने के साथ ही उक्त उद्योग स्थापित करने के लिए मांग के अनुरूप उन्हें शुरूआती सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में आईटीएम यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स निशा निरंजन व विकास पटय्या ने ड्रीम हैचर इन्क्यूबेशन सेंटर से जुड़कर ऑर्गेनिक्स मशरुम के स्टार्टअप की शुरुआत कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि इनके स्टार्टअप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने की राह पर चल निकली हैं। दरअसल करीब एक वर्ष पूर्व निशा और विकास ने स्मार्ट सिटी के इंक्युबेशन सेंटर से जुड़कर ऑर्गेनिक्स मशरूम के स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने के लिए अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और इंक्युबेशन सेंटर के सहयोग से लगातार अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाया और आज इनके द्वारा ऑर्गेनिक मशरुम के स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद के अलावा लगभग 12 प्रकार के मशरुम के खाद्य उत्पाद भी तैयार किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान इनके द्वारा लगभग 11 लाख की बिक्री की गई। इन युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं। बीते रोज स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने इन युवा स्टार्ट अप से मिलकर इनकी कामयाबी पर बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की। को वित्तीय सहायता से लेकर सलाह, मॉनिटरिंग तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पार्टनर दिलवाना ‘इंक्युबेशन सेंटर’ के माध्यम से स्टार्टअप करने वाले युवाओं को सीईओ ने दी बधाई

hindustan

error: Content is protected !!