
दतिया। जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर 8035 रुपये समेत 7 जुआरियो को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ईदगाह मोहल्ले में आशी टेंट की दुकान के सामने से ताश पत्तों से रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाते 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।भैया लाल कुशवाहा पुत्र हरदास कुशवाह निवासी ईदगाह मोहल्ला, राहुल कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह निवासी शिव नगर फाटक, शेरू शाह पुत्र नसरुद्दीन शाह निवासी ईदगाह मोहल्ला, सुरेंद्र पुत्र परशुराम निवासी बड़े अस्पताल, टिंकल रावत पुत्र ठाकुर रावत निवासी आनंद टॉकीज, जावेद खान पुत्र सलीम खान निवासी शिव नगर फाटक,दिलीप पुत्र गजराज निवासी रिछरा फाटक को गिरफ्तार किया।कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 8035 नगदी तथा 1 ताश की गड्डी बरामद की गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा सउनि महेश श्रीवास्तव आर रविन्द्र यादव, आर दिलीप प्रधान, सोनपाल, जसवंत,राहुल बोध,सैनिक अखिलेश की अहम भूमिका रही।




