दतिया ब्रेकिंग न्यूज़। रोको टोको अभियान के दौरान पुलिस और नगरपालिका सफाईं कर्मचारियों में हुआ विवाद।
दतिया। आज सुबह पुलिस की टीम एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल की अगुवाई में राजगढ़ चौराहे दतिया पर रोको टोको अभियान के दौरान टीआई ओर नगरपालिका सफाई कर्मियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि रोको टोको अभियान में आज कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा भी शामिल थे एवं बगैर मास्क के निकल रहे लोगो की चैकिंग कर रहे थे । एक नगरपालिका सफाईं कर्मी ने पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया है कि टीआई ने बेवजह उसे राजगद्व चोराहे वाहन निकालने को लेकर दो थप्पड़ मारे जबकि वह नगरपालिका की ड्यूटी पर था और मास्क भी लगाए हुए था। इस वाक्ये के बाद सभी सफाईकर्मी नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक की अगुवाई में विरोध पर उतर आए और राजगढ़ चौराहा पर जाम लगाकर टीआई पर एफआईआर की मांग की। मौके पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल एवँ बडोनी वेसडीओपी दीपक नायक ने मामला शांत कराया लेकिन नगरपालिका सफाईकर्मी ओर स्वच्छता निरीक्षक द्वारा टीआई के इस रवैये पर सख्त विरोध दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है एवं कार्यवाही न न होने पर कल से पूरे शहर में स्वच्छता कार्य ठप करने की चेतावनी भी दी है।




