दतिया। ब्रेकिंग,,,
*कार में कट्टा लेकर घूम रहे आदतन अपराधी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
pop*
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी *अरमान पुत्र अलीम खान 21 साल निवासी रिछरा फाटक को बुंदेला कॉलोनी* टंकी के पास से किया गिरफ्तार।
*आरोपी स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 85 एटी 8585 में 315 बोर का कट्टा लेकर किसी वारदात* करने की नियत से घूम रहा था।
*पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई।*
आरोपी आदतन अपराधी हैं और उसके खिलाफ *कोतवाली थाना में 1 दर्जन से अधिक मारपीट, लड़ाई, झगड़े, गाली गलौज*, अवैध हथियार रखने के मुकदमे दर्ज हैं।
*कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा व उनकी टीम की कार्रवाई।*



