ई श्रमिक योजना का ACEO श्री धनंजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ


…………………………………….
दतिया आज भाण्डेर चूंगी दतिया में ई श्रमिक योजना का शुभारंभ एसीओ श्री धनंजय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ ई श्रमिक जागरूकता रैली के माध्यम से गांव-गांव में जाकर गांव में रहने वाले लोगों में जागरूक करेगी और इसमें बताएगी कि सरकार के द्वारा अनेक ऐसे लाभ है जो ई श्रमिक योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक पहुंचाना है श्रमिक योजना में छात्रवृत्ति मिलेगा राशन मिलेगा केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता डायरेक्ट जनता के खातों में आएगी पीएम आवास में मकान मिलेगा और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा देश की सभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा इसमें कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोगों की आयु 16 साल से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयकर दाता नहीं होना चाहिए श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज आधार कार्ड बैंक पासबुक फोटो आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ई श्रमिक योजना के रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेंगे
ई श्रमिक जागरूकता रैली में उपस्थित रहे। आशीष ठाकुर सीएससी डीएम, दीपू राजपूत सीएससी डीएम , संदीप कुशवाहा सीएससी डीएस, मोनू राहुल आनंद आकाश पवन अजय जितेंद्र भारत नीलेश अरविंद बृजेंद्र एवं समस्त सीएससीबी VLE दतिया उपस्थित




