Breaking दतिया

सृष्टि में गुरु का प्रथम स्थान है – राठौर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

सृष्टि में गुरु का प्रथम स्थान है – राठौर
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न


दतिया /शिक्षक संघ का कार्य है शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत रहे एवं शिक्षकों का कर्तव्य है की संघ द्वारा दिखाये गये मार्गदर्शन के अनुरूप शिक्षकीय दायित्वों का निर्वाहन करें ।
उक्त बात मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष पर दतिया के सरस्वती विद्या मंदिर भरत गढ़ में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में जिले के नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू एन मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। अतिथियों द्वारा मां भारती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला दतिया के जिला अध्यक्ष श्री राजेश मोहन श्रीवास्तव एवं सचिव श्री करण सिंह परिहार द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया अतिथि परिचय शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष श्री राजेश पैकरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर प्रांतीय महामंत्री मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र शरण परिहार एवं पंचम सिंह कौरव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दतिया श्री अनिल तिवारी ने की ।मुख्य वक्ता श्री राठौर ने कहा की सृष्टि में गुरु का प्रथम स्थान है उन्होंने इस पर रामायण के गुरु वशिष्ठ का उदाहरण देते हुए उपस्थित लोगों को बताया की शिक्षकों को चाहिए की यह स्थान जो उन्हें मिला है उस की गरिमा को बनाए रखें साथ ही नवीन शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नवीन शिक्षा नीति भविष्य में नीव का पत्थर साबित होगी शिक्षकों की प्रमुख समस्या जैसे पदनाम, पुरानी पेंशन बहाली ,डी ए भुगतान एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संघ प्रयासरत है जो शीघ्र निराकरत होगी विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री राघवेंद्र शरण परिहार ने शिक्षकों की समाज में महती भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी जी का संघ के पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शिक्षक संघ के संभागीय सचिव श्री शैलेश खरे ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता समाधिया ने किया शिक्षक संघ के इस कार्यक्रम में दतिया विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस के वर्मा सेवड़ा विकास खंड अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव बुधेड़ा प्राचार्य श्री के के गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय भांडेर प्राचार्य श्री राजीव लोचन शर्मा कन्या भांडेर प्राचार्य श्री संतोष अग्रवाल योजना अधिकारी श्री केडी त्रिवेदी के साथ-साथ दतिया होलीपुरा स्कूल से श्री ऋषि राज मिश्रा, धर्मेंद्र अग्रवाल प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह तोमर रविंद्र फडणवीसआशुतोष श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव उदित बिधौलिया रवि गुप्ता श्री रवि दत्त त्रिपाठी ऋषिकेश श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव मनीष शर्मा अर्चना श्रीवास्तव इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश राठौर भावेश वर्मा ,राजेश सेन, श्रीमती नीला सिंह पैकरा ,श्रीमती आराधना श्रीवास्तव ,श्री संजय श्रीवास्तव श्री प्रमोद शर्मा ,दीपक शर्मा श्रीमती रजनी मुखरैया, बृजेश श्रोत्रिय ,बीपी लखेरे,आर एस सेंगर, प्रताप सिंह सेंगर ,सुरजीत राजपूत, आराधना श्रीवास्तव,परिमल बघेल सहित लगभग 200 शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

hindustan