Breaking दतिया

दभेरा को मिली 25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर की सौगात, विधायक घनश्याम सिंह ने किया फीता काटकर शुभारंभ

दभेरा को मिली 25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर की सौगात, विधायक घनश्याम सिंह ने किया फीता काटकर शुभारंभ
दतिया। सेंवढ़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या 15 महीने की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में काफी हद तक हल करा दी गई हैं। कुछ क्षेत्रों में जहां विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हैं उन्हें भी प्राथमिकता से हल किया जा रहा है। दभेरा में आबादी क्षेत्र के लिए 25 केवी की नवीन डीपी स्थापित होने से ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा। यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा क्षेत्र के ग्राम दभेरा में डेढ़ लाख रुपए की लागत से 25 केबी की नवीन डीपी को फीता काटकर लोकार्पित कर कही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
रामजी शरण पटसरिया,शहर अध्यक्ष दीपेंद्र पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर गुर्जर, चन्द्रभान सिंह चौहान रिपोली, प्रवेंद्र गुर्जर युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सेंवढ़ा आदि उपस्थित रहे।

hindustan