दतिया ब्रैकिंग
पर्यूषण महापर्व के मौके पर जैन मंदिरों में चल रहे 10 दिन के पर्युषण महापर्व का आज अंतिम चरण में…. जैन मंदिरों मे अनन्त चतुर्दशी को अभिषेक पूजन आरती के साथ हुआ विशेष समापन

जैन धर्म का पर्यूषण महापर्व शुक्रवार 10 सितंबर से आरंभ होकर 19 सितंबर तक चला यह 10 दिनों तक संपूर्ण देश के जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना सांस्कृतिक प्रवचन आदि के कार्यक्रम चल रहे है इस महापर्व में जैन धर्मावलंबी 10 दिनों का उपवास या एक आसन आदि व्रत कर रहे हैं।
दतिया नगर के टाउन हॉल स्थित दिगंबर जैन मंदिर मे भगवान श्री जी के अभिषेक किए गए पर्युषण महापर्व पर प्रातः 7:00 बजे से जलाभिषेक एवं संपूर्ण विश्व में महामारी के नाश एवं देश में सुख शांति अमन चैन कायम हेतु शांतिधारा और पूजा कर रहे है। सायंकाल 7:00 भव्य आरती एवं प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
समस्त कार्यक्रम दतिया जैन समाज द्वारा नुयायियों के मंगल सान्निध्य में आरंभ हुआ। नगर के जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ समापन होगा।



