दतिया। जिले में आगामी दिनों में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच *व पंच पद के लिए चुनाव होना है। इन सभी पदों के लिए 5222* लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। *जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 127, तीनों जनपद पंचायतों* के लिए 427, सरपंच पद के 1880 व पंच पदों के *लिए 2768 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।* हालांकि 10 जून के बाद यह संख्या कम हो जाएगी। *क्योंकि 10 जून तक कई लोग अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।* इसके बाद ही उम्मीदवारों की सही स्थिति साफ होगी।👆👆



