

Related Articles
गृह मंत्री डॉ मिश्र ने सुपर क्लीन दतिया के स्वच्छता प्रहरियों का किया सम्मान
गृह मंत्री डॉ मिश्र ने सुपर क्लीन दतिया के स्वच्छता प्रहरियों का किया सम्मान —————————————- माँ पीताम्बरा पीठ के सामने गृह मंत्री सुपर क्लीन संडे 2 का करेंगे शुभारंभ —————————————- दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सुपर क्लीन दतिया के स्वच्छता प्रहरियों […]
दतिया स्वास्थ्य केन्द्र उनाव में आयोजित हुआ स्पेशल केस डिटेक्शन स्क्रीनिंग कैंप,2 कुष्ठ रोगी मिले
दतिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. हेमन्त मंडेलिया के निर्देशन एवं डॉ. जयंत यादव जिला कुष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में उनाव स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सत्यम यादव की देखरेख में गुरूवार को स्पेशल केस डिटेक्शन स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।शिविर में डॉ. के.पी. बरैठिया चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दतिया से शामिल हुए। […]
जीएनएम छात्राओं की 4 से 7 दिसम्बर तक आयोजित होंगी परीक्षा
सीएमएचओ डॉ- वर्मा ने शासकीय नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुद्रण रखने के दिए निर्देश ————————————————————- दतिया।शासकीय नर्सिंग कॉलेज दतिया में 4 दिसम्बर 2024 से जीएनएम छात्राओं की परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 7 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में संचालित होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 […]

न आदि उपस्थित रहे।दतिया मूक वधिर आवासीय विद्यालय प्रांगण में आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री गोविन्द ग्यानानी जी वरिष्ठ नेता, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज कुमार गुप्ता जी नगर अध्यक्ष बीजेपी, श्री पुनित टिलवानी जी समाज सेवी, श्री जीतेन्द्र मेवाफरोश जी नगर महामंत्री बीजेपी, श्री अनिल शुक्ला जी, श्री अक्षेष श्रीवास्तव जी के सानिध्य में 14 सितम्बर 2021 मंगलवार शाम की आरती और भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा अर्चना की। भगवान गणेश जी की कृपा से सभी की हर मनोकामनाएं पूरी हो। इस दौरान संस्था संचालक सुख सिंह गौतम, अमित कुमार, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं समस्त स्टाफ व आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

