दतिया

दतिया मूक वधिर आवासीय विद्यालय प्रांगण में आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री गोविन्द ग्यानानी जी वरिष्ठ नेता, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज कुमार गुप्ता जी नगर अध्यक्ष बीजेपी, श्री पुनित टिलवानी जी समाज सेवी, श्री जीतेन्द्र मेवाफरोश जी नगर महामंत्री बीजेपी, श्री अनिल शुक्ला जी, श्री अक्षेष श्रीवास्तव जी के सानिध्य में 14 सितम्बर 2021 मंगलवार शाम की आरती और भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा अर्चना की। भगवान गणेश जी की कृपा से सभी की हर मनोकामनाएं पूरी हो। इस दौरान संस्था संचालक सुख सिंह गौतम, अमित कुमार, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं समस्त स्टाफ व आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।दतिया मूक वधिर आवासीय विद्यालय प्रांगण में आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री गोविन्द ग्यानानी जी वरिष्ठ नेता, विशिष्ट अतिथि श्री पंकज कुमार गुप्ता जी नगर अध्यक्ष बीजेपी, श्री पुनित टिलवानी जी समाज सेवी, श्री जीतेन्द्र मेवाफरोश जी नगर महामंत्री बीजेपी, श्री अनिल शुक्ला जी, श्री अक्षेष श्रीवास्तव जी के सानिध्य में 14 सितम्बर 2021 मंगलवार शाम की आरती और भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा अर्चना की। भगवान गणेश जी की कृपा से सभी की हर मनोकामनाएं पूरी हो। इस दौरान संस्था संचालक सुख सिंह गौतम, अमित कुमार, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं समस्त स्टाफ व आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

hindustan