उचाड़ स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन से नही लाइन, वैक्सीन का टेम्प्रेचर बड़ा : सीएमएचओ बोले वैक्सीन तीन दिन सुरक्षित रखी जा सकती

———————————––—
दतिया। जिले में तीसरा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है। किंतु सेवढ़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर विधुत विभाग की लापरवाही की बजह से दो दिन स लाइट नही रही। जहाँ आने वाले लोग एवं अस्पताल में मरीज परेशान तो रहे ही। वहा पर लाइट नही होने से वैक्सीन की टेम्प्रेचर बढ़ने की सम्भावना बताई गई और खराब होने की आंशका जताई गई। मालूम हो कि उचाड़ स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात मैदानी अमले एवं अस्पताल महकमे ने इन बात की जानकारी एक वीडियो बनाकर वायरल कर बताया था। जिस पर खबरे के मुताबिक वैक्सीन की खराब होने की बात कही जा रही थी। इस पर जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी करेले से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे पास उचाड़ स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अमले कोई इसकी जानकारी नही दी तथा उन्होंने बताया कि लाइट नही होने पर ही वैक्सीन को फ्रेजर में तीन दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। वैक्सीन का तापमान मेंटन किया जाता है। अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो सबसे पहले जिम्मेदारी तैनात अधिकारी की बनती है की वो मुझे सूचना दे। ऐसी कोई बात नही।



