दतिया

Datia@MPएसपी, एएसपी ने पुलिस लाइन में किया बृक्षारोपण

जिले के पुलिस थानों में थानाध्यक्षों ने किया पौधारोपण, चलाया स्वच्छता अभियान
—————––—–—————-
एसपी, एएसपी ने पुलिस लाइन में किया बृक्षारोपण
—————————————-
दतिया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानां परिसर में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस कार्यालयों/पुलिस लाइन/थाना /चौकी स्तर पर स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण सरंक्षण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 17 सितंबर एवं 18 सितंबर को वृक्षारोपण एवं साफ-साफ अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन दतिया एवं अन्य स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं पुलिस लाइन दतिया में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी उक्त अभियान में सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित करते हुए थानों में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी राकेश साहू, सिनावल थाना प्रभारी श्रीमती रचना माहौर, दुरसड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशावह, सरसई थाना प्रभारी अजय अम्बे, थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला, भांडेर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर, जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, डी पार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, लांच थाना प्रभारी नन्दनी शर्मा आदि थानाध्यक्षों ने थाना परिसर में पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया है। इस दौरान सभी थानों के स्टाफ मौजूद रहा।

hindustan