
दतिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. हेमन्त मंडेलिया के निर्देशन एवं डॉ. जयंत यादव जिला कुष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में उनाव स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सत्यम यादव की देखरेख में गुरूवार को स्पेशल केस डिटेक्शन स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।शिविर में डॉ. के.पी. बरैठिया चर्म रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दतिया से शामिल हुए। डॉ. बरैठिया के साथ कुष्ठ विभाग के कर्मचारियों ने 44 मरीजों का परीक्षण किया। इनमें से 2 मरीजों को कुष्ठ रोग से प्रभावित पाया गया।राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इस दौरान जिला कुष्ठ विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आये स्वस्थ्य व्यक्तियों का परीक्षण, जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में स्क्रीनिंग कैंप आयोजित कर नये कुष्ठ रोगियों की खोज के साथ ही उपचाररत एवं उपचारमुक्त कुष्ठ रोगियों का अनुसरण किया जाता है।




