दतिया

Datia@Crimeशहजाद हत्याकांड में फरार आठ हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

शहजाद हत्याकांड में फरार आठ हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
——–————–——————
दतिया। कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहा आठ हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि दिनांक 27 -8- 21 को शहजाद खान की पुरानी रंजिश पर से हर्ष यादव ,रविंद्र खटीक अनिल भूमिदानी ,शुभांशु यादव, डौडू मुसलमान एवं राकेश मामा व अन्य एक आरोपी के द्वारा पिस्टल से फायर कर लाठी,सरिया ,पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी। जिस पर थाना कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध 416 /21 धारा 302,307,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इससे पूर्व कोतवाली पुलिस द्वारा हर्ष यादव, रविंद्र खटीक ,अनिल भूमदानी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से सभी आरोपी जिला जेल दतिया में निरुद्ध है। कल दिनाँक को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मोर्य व एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी अब्दुल मजीद उर्फ डौडू पुत्र अब्दुल रहीम निवासी दांतरे की नरिया दतिया को असनई बन्धा के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक लाठी बरामद की गई। आरोपी की गिरफ्तारी पर आठ हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन , आरक्षक रविंद्र यादव ,दिलीप प्रधान ,चंदन यादव,की मुख्य भूमिका रही।

hindustan