Breaking दतिया

नालियां ब्लॉक होने से मुख्य मार्ग पर गंदा पानी प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती हुई

नालियां ब्लॉक होने से मुख्य मार्ग पर गंदा पानी प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती हुई

दतिया// जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सूर्य नगरी उनाव बालाजी जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान भास्कर के दर्शन करने के लिए आते हैं!
आस्था के इस केंद्र पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंदे नाली के पानी के बीच से गुजर कर जाना पड़ता है जो धर्म एवं आस्था की दृष्टि से दुर्भाग्यपूर्ण है!
मामले की जानकारी होने के बावजूद भी पंचायत द्वारा आस्था के इस केंद्र पर जाने वाले मुख्य मार्ग की समस्या का नहीं किया जा रहा है कोई निदान! बताते हैं पूरा मामला मंदिर मार्ग में मंदिर के समीप नालियां ब्लॉक हो जाने के कारण गंदा पानी मुख्य मार्ग पर आ रहा है जबकि भारत के प्रधानमंत्री एवं दतिया जिले के लाडले विधायक गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के द्वारा स्वच्छता की ओर दिया जा रहा है विशेष ध्यान फिर भी गृहमंत्री के गृह जिले स्थित धार्मिक स्थान पर बनी हुई है ऐसी स्थिति जिसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा नालियों को बंद कर देना भी है!
जहां एक और नालियों की स्वच्छता की ओर ध्यान देने वाली पंचायत भी कभी कबार नालियों की देखरेख कराती है परिणाम स्वरूप नालिया ब्लॉक हो जाती हैं और मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भर जाता है और इसी गंदे पानी के बीच से श्रद्धालुओं को निकलना पड़ता है जो कहीं ना कहीं पंचायत की लापरवाही को भी दर्शाती है!
इस मामले की जानकारी जनपद पंचायत सीईओ को होने के बावजूद भी नहीं उठाया जा रहा है समस्या के निदान की ओर कदम!
इतना ही नहीं धर्म के प्रति आस्था रखने वाले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का भी इस धार्मिक केंद्र से आस्था जुडी हुई है कई बार गृहमंत्री का आगमन यहां होता रहता है फिर भी यह स्थिति का बना होना स्वच्छता को लेकर सवाल खड़ा करती है!
अब देखना होगा यह गंदा पानी यूं ही भरा रहेगा या पंचायत अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए धार्मिक स्थान की महत्वता को ध्यान में रखते हुए कराती है इन नालियों की सफाई!

hindustan