*गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे*
====================
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज 19 सितम्बर 2021 को जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे
।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र 19 सितम्बर 2021 को प्रातः 6.40 बजे डबरा पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे आप डबरा स्थित एआरएम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल रामगढ़ पुल डबरा के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे और दशहरा उत्सव समिति की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप श्रीराम राजा अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे (ठंड़ी सड़क दतिया)। दोपहर 12 बजे आप मानसरोवर काॅलौनी दतिया में सिंधी समाज की आयोजित बैठक, भोजन में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित)। अपरान्ह 3 बजे से सायं 4 बजे तक आप वृन्दावन धाम दतिया में आयोजित नागरिक अभिनदंन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे और शहर के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और आईएनडी 24 ग्वालियर ब्यूरो के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे (गुप्ता बिंल्डिग अस्पताल रोड़ ग्वालियर)। रात्रि 9.30 बजे आप ग्वालियर निवास पर पहुंचेगे। 20 सितम्बर 2021 को आप रात्रि 12.30 बजे ग्वालियर से भोपाल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान कर प्रातः 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगे और निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।




