Breaking दतिया

वन विभाग सख्त, रेत माफिया क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने हिनोतिया ओर चिरोल घाट पर खुदवाई खंती

वन विभाग सख्त, रेत माफिया होगा ध्वस्त
—————————————-
गोराघाट वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने हिनोतिया ओर चिरोल घाट पर खुदवाई खंती
————————-—————
दतिया। जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए वन विभाग सख्त होगा गया है, जिससे अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त किया जा सके। जिले के गोराघाट वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेंज ग्राम हिनोतिया एवं चिरोल घाट पर डीएफओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन पर वन रेंजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने अपनी टीम के साथ वन क्षेत्र पहुँचकर जेसीबी मशीन से खंती खुदवाई है। जिससे अवैध उत्खनन कर रहे लोगो को उत्खनन करने से रोक लगाई जा सके। इस प्रकार रास्ता अवरूद्ध करने से खननकर्ता वन मार्ग से नदियों तक नही पहुंच सकेंगे।
वन रेजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना है कि क्षेत्र से रात के अंधेरे में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद तत्काल वन क्षेत्र के कर्मचारियों को भेज कर सड़क को खुदवा दिया गया। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से किसी भी कीमत पर अवैध खनन नही करने दिया जाएगा ओर लगातार कार्यवाही कर रेत माफियाओं पर नकेल भी कसी जाएगी।

hindustan