घर मे घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी माल सहित गिरफ्तार
—————————————-
दतिया। कोतवाली पुलिस ने घर में घूमकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष पुत्र राम प्रसाद कुशवाहा उम्र 36 साल निवासी भदोरिया की खिड़की बाहर दतिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की कि अज्ञात बदमाशो ने सोने चांदी के जेवर नगदी ₹48000 ताला तोड़कर उसके घर मे रात्रि में घुसकर चोरी कर ले गए थे। जिस पर से अपराध क्रमांक 423/ 21 धारा 457 380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य, एसडीओपी सुमित अग्रवाल द्वारा अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था। जिस पर दिनाँक 17 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी गोलू पुत्र घनश्याम जाटव उम्र 19 साल लाला का ताल दतिया एवं अमित उर्फ गज्जू पुत्र रामभरोसे यादव उम्र 22 साल निवासी होलीपुरा को लाला का ताल ईलाके से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो के कब्जे से चोरी किए गए एक मंगलसूत्र सोने का, एक जोड़ी पायल चांदी की किमती 40 हजार का बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा सउनि राम सिंह, आरक्षक गजेंद्र राजावत , राहुल बौद्ध ,रविंद्र यादव पुष्पेंद्र यादव ,जसवंत यादव , सोनपाल की मुख्य भूमिका रही।




