दतिया:कॉमेडी से गुरसराय जा रहे दो युवक वही भांडेर से आ रही बाइक की इमलिया बिकार के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें कॉमेडी से गुरसराय जा रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का किया जा रहा है इलाज
सुनील पिता धनीराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कॉमेडी
वही साथ में रवि पिता रामकिशोर उम्र 22 वर्ष सुनील अपने दोस्त रवि के साथ पत्नी सुनीता को लेने के लिए कॉमेडी ससुराल ससुराल गुरसराय जा रहा था तभी वह इमिलिया बिकार के बीच पहुंचा वहीं दूसरी ओर भांडेर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 32 एमजे 1193 से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए आप रवि को हाथ पैरों में मामूली छोटे आएं वही बाइक क्रमांक एमपी 32 MJ 1193 का चालक वाइट लेकर भाग निकला वहां से निकल रहे राहगीरों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिला अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार जारी है,
पुलिस ने एमपी 32 एमजे 1193 के चालक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है



