दतिया

दतिया न्यूज भिंड दतिया सांसद श्रीमति संध्या सुमन राय जी ने मानव जन कल्याण संस्था द्वारा संचालित मूक वधिर आवासीय विद्यालय व भागव

दतिया न्यूज भिंड दतिया सांसद श्रीमति संध्या सुमन राय जी ने मानव जन कल्याण संस्था द्वारा संचालित मूक वधिर आवासीय विद्यालय व भागवती आश्रम में आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों के बीच पहुंच कर सभी का हाल चाल जाना और आवासीय दिव्यांग वृद्ध जनों से परिचय किया इसके उपरांत संस्था संचालक सुख सिंह गौतम ने बुनियादी सुविधाओं से अवगत कराया और संस्था की गतिविधियों पर विधिवत विचार विमर्श किया गया और माननीय सांसद जी ने संस्था को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता जी, श्री दांगी जी, श्रीवास्तव जी, अमित कुमार, कुमारी अर्पिता, मयंक एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा संस्था स्टाफ व आवासीय दिव्यांग वृद्ध जन आदि उपस्थित रहे।

hindustan