Breaking दतिया

हम सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों एवं हर जरूरतमंद तक भोजन, राहत सामग्री पहुचाने का निरंतर प्रयास कर रहे- अभय

हम सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों एवं हर जरूरतमंद तक भोजन, राहत सामग्री पहुचाने का निरंतर प्रयास कर रहे- अभय
————————–
बाढ़ग्रस्त गांव का दौरा करने पहुंचे समाजसेवी अभय
————————-
दतिया जिले के गोराघाट के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र सुनारी व पाली का दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक भैया अभय गुप्ता नेताजी ने दौरा कर प्रभावित नागरिकों से मुलाकात कर उनके नुकसान के बारे में जानकारी ली। तथा बाढ़ से पीड़ित प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हालचाल जाना व उनका दुख-दर्द बांटा। तथा अभय ने बाढ़ पीडितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया अभय ने कहा युवा गहोई सेना दतिया परिवार व हम सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों एवं हर जरूरतमंद तक भोजन, राहत सामग्री व अन्य वस्तु पहुचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। तथा प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। तथा भैया अभय नेताजी ने तहसीलदार व पटवारी से बात कर बाढ़ पीड़ितों का सहयोग करने का निवेदन किया। सभी से सहयोग करने की अपील की ! अभय ने कहा हम सभी इस प्राकृतिक आपदा बाढ़ मे आप सभी के साथ है और सदा अपनो के साथ रहेगें! प्रशासन भी जनता का सहयोग कर रहा इस अवसर पर समाजसेवी आदरणीय कमलेश गुप्ता जी साथ उपस्थित रहे।

hindustan