दतिया

बेटी क्लब ने मनाया हरियाली महोत्सव महिलाओं ने झूला झूलते हुए गाय सावन के गीत

दतिया- बेटी क्लब दतिया की महिलाओं ने हरियाली तीज हर्षोल्लास से मनाया। महिलाओं ने सावन के झूला का भी जमकर आनंद उठाया। यह आयोजन ठंडी सड़क स्थित अनिल श्रीवास्तव के फार्म हाउस पर किया गया जिसमें महिलाओं ने अपनी बेटियों और बच्चों को अपनी परंपरा से अवगत कराया। महिलाओं ने छोटे बच्चों के साथ मनोरंजक खेल भी खेले। हरियाली तीज महोत्सव का मुख्य गीत प्रकृति को ओढ़े देख हरियाली का घूंघट, नारी में यौवन छा जाता है, प्रियतम जी आओ झूला झूले सावन की ऋतु आई गीत गाते हुए गीत, दोहा व शायरी से महिलाओं ने समां बांध दिया। और झूला तो पड़ गया अमवा की डाल पर गीतों पर झूला झूलते हुए पर्व मनाया इस अवसर पर बेटी क्लब दतिया की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा रावत ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में हरियाली पर्व का विशेष महत्व है हम अपनी आने वाली पीढ़ी बेटियों को बच्चों को इस संस्कृति के बारे में बताना होगा और इस तरह के आयोजन भी अति आवश्यक है इस अवसर पर बेटी क्लब दतिया की उपाध्यक्ष श्रीमती मीना श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, प्रेक्षा रावत, मालती यादव ,आदि नारी शक्ति उपस्थित थे

hindustan