Breaking दतिया

संत हजारी राम मंदिर से निकली दिव्य ज्योति।

दतिया। ब्रेकिंग,,,


करन सागर में साधु संतों के द्वारा ज्योति को कराया जाएगा साही स्नान।
बैंड बाजों के साथ मंदिर से शुरू हुआ चल समारोह गाड़ी खाना से भांडेरी फाटक होता हुआ करन सागर के परशुराम घाट पहुंचा।
जहां नाव में बैठकर सिंधी समाज के साधु संतों व समाज के लोगों ने ज्योति को कराया स्नान।
वहीं चल समारोह से पूर्व भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ज्योति मंदिर पहुंचे थे। जिन्होंने स्वयं मंदिर में आये श्रद्धालुओं को भोजन परोसा और साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।

hindustan