महिला प्रसन्न होकर घर लौटी
महिला यात्री का नाम रितु जैन है। रितु अपने भाई आदित्य के साथ एयर इंडिया की पुणे उड़ान से बुधवार को भोपाल आई थीं। वे एयरपोर्ट से टैक्सी से घर की ओर रवाना हुई थीं। घर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि उनका हैंडबैग गायब है। बैग में 15 हजार रुपये नकद एवं करीब आठ लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी रखी थी। रितु ने बैग गायब होने की सूचना एयरपोर्ट मैनेजर को दी। मैनेजर ने सीआइएसएफ से बैग ढूंढने को कहा। सब इंस्पेक्टर सुधीर और महिपतसिंह ने सीआइएसएफ के फुटेज खंगाले। फुटेज में एयरपोर्ट से बाहर निकलने तक बैग महिला के हाथ में ही नजर आ रहा था।
टैक्सी में छूट गया था बैग
सीआइएसएफ ने फुटेज के आधार पर अनुमान लगाया कि रितु का बैग टैक्सी में ही हो सकता है। अनुमान सही निकला। टैक्सी चालक से संपर्क किया गया। टैक्सी एयरपोर्ट पहुंची तो डिग्गी में बैग रखा था। दरअसल, टैक्सी चालक को भी पता नहीं था कि बैग पीछे रखा है, क्योंकि रितु ने सामान खुद रखा था और निकाला भी स्वयं था, लेकिन उसे याद नहीं रहा कि बैग कहां रखा था। सीआइएसएफ की सूझबूझ से उसे बैग वापस मिल गया। रितु प्रसन्न् होकर लौटी। आदित्य एवं रितु ने इस त्वरित मदद के लिए सीआइएसएफ के अधिकारियों का आभार माना है।