*मूलभूत सुविधाएं को लेकर सहारिया आदिवासीयों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव*

दतिया। प्रशासन जनता और शासन की बीच की कड़ी होती परन्तु देखने मे आ रहा है दतिया के एसडीएम ओर भांडेर तहसीलदार द्वारा सहारिया ओर आदिवासी समुदाय को मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने मे भी रुचि नही रखते। आज दतिया कलेक्ट्रेट में सेकड़ो की संख्या में पहुंचे सहारिया आदिवासी लोगो ने मीडिया के सामने अफसरों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। दरअसल खोड़न,रामसागर सहित भांडेर के सरसई, उनाव के सहारिया लोगों को कुटीर,शौचालय बनाने को राशि, राशन,गरीबी रेखा कार्ड से वंचित रखा गया है। प्रशासनिक मशीनरी सचिव,पँचायत सरपँच, पटवारी तक कोई भी इनकी नहीं सुनता है। आज भारी संख्या में कलेक्ट्रेट दतिया में सहारिया समुदाय की महिला पुरुषो के हाथ में भांडेर तहसीलदार सूर्य कांत त्रिपाठी को हटाने और जेल भेजने जैसी तख्तियां भी दिखी जो उन्होने कलेक्ट्रेट में लहराई। एसडीएम एवं तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर जताई नाराजगी। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जनसुनवाई में आए हुए आदिवासी समुदाय के लोगों की समस्याओं पर अब प्रशासन कितना ध्यान देता है। जिला प्रशासन ऐसे ही चलता रहेगा तो इन आदिवासी समुदाय का यह आंदोलन बड़ा रूप भी ले सकता है।




