
दतिया।दतिया खनिज विभाग की कार्रवाई,अवैध परिवहन करते दो गिट्टी से भरें डंपर एवं रेत भरा ट्रेक्टर ट्राली पकड़े,जिले में अवैध उत्खनन/परिवहन पर नियंत्रण कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार सत्त कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में खनिज विभाग अधिकारी रमेश पटेल और उनकी टीम ने अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए डंपर क्रमांक यू.पी. 75-एटी 0764 एवं डम्फर क्रमांक एम. पी. 07-एच.बी.4860 को जप्त थाना गोराघाट एवं लांच में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। इसी प्रकार अवैध रेत परिवहन में एक टेक्टर ट्रॉली क्रमांक एम. पी. 07-जेड.पी. 7660 को जप्त कर थाना डीपार चौकी मगरोल में रखवाया गया है।उक्त वाहनों पर म०प्र० खनिज नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही प्रस्तावित कर कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये गये हैं। जिले में अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर इसी प्रकार कार्यवाही सतत् रूप से जारी रहेगी।




