Breaking मध्यप्रदेश

SI अरुंधती भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में ही डिलीवरी कराने में मदद कर मॉं- बच्चे को नया‌ जीवन दिया है

शाबाश SI अरुंधती, constable इतिश्री।

राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ महिला SI अरुंधती राजावत और आरक्षक इतिश्री राठौर ने भारी बारिश में फंसी एक प्रसूता की ऑटो रिक्शा में ही डिलीवरी कराने में मदद कर मॉं- बच्चे को नया‌ जीवन दिया है।

ऐसा कर आपने मप्र पुलिस के ध्येय वाक्य “देश भक्ति के साथ जनसेवा” प्रेरणायोग्य मिसाल पेश की है।

पूरे पुलिस परिवार को आप दोनों पर गर्व है

hindustan