डबरा ब्रेकिंग//-
भाव विभोर होकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे मध्य प्रदेश के
लिए राहत पैकेज की घोषणा।
पूर्व मंत्री व विधायक भितरवार लाखन सिंह यादव ने भितरवार विधानसभा की नगर पंचायत मोहना ग्राम बड़ागांव,ददोरी, करई,रानीघाटी,डोंगरपुर,बाजनाकॉलोनी, माता लखेश्वरी मंदिर कैथोड,धोवट,लोड़ी,गधोटा,सिल्हा, पालयछा,सहारन,भितरवार नगर पंचायत के अनेकों स्थानो पर बाढ़ से पीड़ित परिवारों के घरो में जाकर उनकी पीड़ा को सुना और उनके मकान,अनाज एवं घर मे जो भी नुकसान हुआ है उसको भी देखा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्ष 1971 से ज्यादा आपदा इस वर्ष विकराल रूप में आई है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने घोषणा कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मोहना में हमारे शिवहरे परिवार के चिराग का शव अभी तक नहीं मिला उसको लेकर भी मुख्यमंत्री जी को बताया उन्होंने तत्काल कलेक्टर को सर्चिंग टीम के साथ जल्दी शव को खोजने के लिए निर्देश दिए है।



