दतिया पहुँची हिजाब विवाद की आंच : पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुँची युवती


—————————————-
विरोध में हिन्दू संगठनों ने लगाए जयश्री राम के नारे
—————————————-
दतिया। कर्नाटक राज्य के कॉलेज शुरू हुआ हिजाब विवाव पूरे देश में गर्माया हुआ है और अन्य राज्यो के साथ मध्यप्रदेश के भोपाल में भी इसका असर देखने को मिला था, लेकिन अब हिजाब विवाद की आंच दतिया तक पहुंच गई। जिसको लेकर कुछ युवती बुर्का पहनकर दतिया शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में पहुँची थी। जिससे कॉलेज का माहौल गर्म हो गया। हिजाब पहनकर युवतियों के पहुँचने की जानकारी हिन्दू सँगठनो को लगी तो मौके पर पहुँचकर हिन्दू संगठनों ने भी विरोध में जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिया है। हिन्दू संगठनों ने कॉलेज में जमकर वबाल काटा ओर नारेबाजी की। यह घटनाक्रम सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है, जब कॉलेज में कुछ युवतियां बुर्का हिजाब पहनकर पहुँची थी। हिजाब पहने छात्राओं के कॉलेज पहुंचने की सूचना पर हिंदू संगठन के नेता भी कॉलेज पहुंच गए और हिजाब पहने छात्राओं को देखकर विरोध स्वरूप जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। हिजाब विवाद तूल पकड़ते देख हिन्दू संगठनों की शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन भी सक्रिय हो गया और प्राचार्य डी आर राहुल ने तत्काल आदेश जारी कर दिया कि कॉलेज में कोई भी हिजाब पहन कर नहीं आयेगा। कॉलेज में अब तक जिस तरह से छात्र छात्राएं आते रहे हैं बैसे ही आये। वही कालेज प्राचार्य का कहना है कि हिजाब पहने लड़की कौन थी, वह कालेज की थी या बाहर की लड़की थी। इसकी जानकारी नही है। पर इस बात की पुष्टि की है कुछ युवती हिजाब पहनकर कॉलेज पहुँची थी। इस मामले को लेकर कालेज परिसर का माहौल गर्म होता दिखाई दे रहा है। वही हिन्दू वाहिनी के नेता अजय सिंह ने कालेज प्रशासन व जिला एवं पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि इसको लेकर वह उर्ग आंदोलन करेंगे और जो छात्र नागा साधु की दीक्षा ग्रहण कर चुके वह भी नागा साधुओं की भेस में आएंगे। इसको लेकर प्रशासन हमे जिम्मेदार न ठहराए। इस दौरान हिन्दू वाहिनी, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।




