दतिया

अन्नोत्सव को लेकर उपभोक्ताओं को दिया आमंत्रण पत्र

दतिया। 7 जुलाई को जिले में होने वाले अन्नुत्सव को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं को कन्ट्रोल संचालक द्वारा आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है। समिति उदगुवा की शा उ मूल्य दुकान उदगुवा एवं भागोर पर गरीब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्नोत्सव आमंत्रण पत्र डोर टू डोर दिनांक 7 जुलाई को आमंत्रित किया है। जिसमे रामकुमार दांगी बाबूजी, प्रमोद दांगी, रंजीत दांगी ने भागौर एवं उदगुवा में संपर्क किया।

hindustan