दतिया

सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने बाढ़ पीड़ितों को भिजवाए खाने के पैकेट

दतिया। सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल ने प्रशासन द्वारा बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से राहत व बचाव कार्य के साथ खाने के पैकेट की भेजे जा रहे व्यवस्था भिजवाए है। प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे परिवारों को सुरक्षित जगह भेज कर उनके खाने का पूरा इंतजाम किया गया। नदी के उस पर फँसे व्यतियों को हेलीकॉप्टर से खाना भेजा जा रहा है। जिस जगह चार पहिया वाहन पहुँच सकता है वहाँ, चार पहिया से, नदी पार के गाँव मै हेलीकॉप्टर से पैकेट भेजे जा रहे है। सेवड़ा नगर मै प्रभावित परिवारों को भी खाने के पैकेट भेजे जा रहे है। एसडीएम अनुराग निंगवाल के निर्देश में प्रशासन का पूरा अमला राहत कार्य मै लगा हुआ है। एसडीएम अनुराग निगवाल के साथ तहसीलदार शाकिर खान , नायब तहसीलदार कल्पना कुशवाह , नायब तहसीलदार वर्मा , जनपद सीईओ ओ. एन. गुप्ता, एसडीओपी दीक्षित, टी. आई. रतनेश यादव, डीआरसी पुरुषोत्तम पाठक व सभी अधिकारीगण पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है, नदी किनारे बसे ग्रामों से जो प्रभावित है, उन परिवारों को वहाँ से निकालकर सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है व सभी परिवारों को भोजन व्यवस्था भी कराई जा रही है। एसडीएम अनुराग निगवाल का कहना है कि इस आपदा की घड़ी मै प्रशासन अपनी तरफ से पूरी हर संभव मदद करेगा, रहने, खाने का इंतजाम प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि इस आपदा के समय मै शासन का सहयोग करें, कहीं भी प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता हो तो मोबाईल के माध्यम से सूचना दें। तत्काल सहयोग प्रदान किया जायेगा। संकट की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है।हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

hindustan