Breaking दतिया

दतिया इन दिनों शिव भक्ति की बह रही गंगा में गोते लगा रहा है

दतिया/ दतिया/मध्य प्रदेश का दतिया इन दिनों शिव भक्ति की बह रही गंगा में गोते लगा रहा है। दतिया में इन दिनों नजारा महाकुंभ सा नजर आ रहा है। सुबह से ही शिव भक्त महिलाएं अपने हाथों में पूजा की थाली सजा कर कथा पंडाल की ओर जाती हुई नजर आ रही है। दतिया का वातावरण पूरी तरह शिवमय दिखाई दे रहा है । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में पांच दिवसीय श्री पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा कुबेरेश्वर cipf-es.org धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुखारविंद से सुना रहे हैं। गृहमंत्री स्वयं कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं। लाखों श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं। जितने श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे हैं, उतने ही श्रद्धालु दतिया की गलियों में दिखाई दे रहे हैं। कथा स्थल लोगों को तीर्थ स्थल बन गया है।कथा श्रवण करने के बाद बाहर निकलने के बाद महिला और पुरुष कथा स्थल के दरवाजे पर मत्था टेक रहे हैं ।दतिया का हर नागरिक पूरी तरह शिव भक्ति में सराबोर है। सुबह से ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सपत्नीक कथा स्थल पहुंचे और पार्थिव शिवलिंग निर्माण किए। गृहमंत्री इस दौरान स्वस्ति वाचन करते हुए दिखाई दिए।

 

हिंदुस्तान टुडे संवाददाता संगम कुशवाहा

hindustan