दतिया

शहर में भारी बारिश से कच्चे मकान हुए धाराशायी

शहर में भारी बारिश से कच्चे मकान हुए धाराशायी
दतिया। भारी बारिश होने के कारण गरीबों के आशियाने उजड़े मदद के लिए लगाई शासन प्रशासन से गुहार। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड गोविंद धर्मशाला के पीछे की रहने वाली स्वर्गीय सेवक पाल की पत्नी भूरी पाल का मकानआज पानी से धराशाई हो गयाअब उनके पास रहने के लिए भी मकान नहीं है एक ही मकान था उनका कच्चा शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वही भारी बारिश के दौरान वार्ड नंबर 4 निवासी मनीष रायकवार का मकान धाराशाई हो गया है। भारी नुक़सान हुआ है वही पिडित परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

hindustan