कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट व लूट की घटना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

दतिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक बगदा ने अपने साथ हुई मारपीट व लूट की घटना को लेकर आवेदन दिया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल जी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी हुई गिरफ्तारी नरेंद्र पुत्र प्रेम नारायण यादव उम्र 43 साल निवासी पट्ठा पूरा, अनिवेश पुत्र अखिलेश शुक्ला उम्र 30 साल निवासी कुईयन पूरा ,अनु पठान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान उम्र 49 साल निवासी निवासी बिहारी, राघवेंद्र उर्फ सोनू पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव उम्र 31 साल निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आरोपियों के कब्जे से एक लूट का मोबाइल भी बरामद किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अशोक दांगी बग़दा द्वारा थाना कोतवाली में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि नरेंद्र यादव निवासी पट्ठा पूरा तथा उसके साथी अनु पठान ,राघवेंद्र यादव ,अनिवेश शुक्ला तथा अन्य दो लोगों द्वारा उसके साथ उसकी गाड़ी रोककर लात घुसो से मारपीट की गंदी- गंदी गालियां दी, तथा मोबाइल छीन कर भाग गए जिस पर थाना कोतवाली में 374 /21 धारा 392, 294 341 ,323, 506 ताहि 11,13 मध्यप्रदेश डकैती और व्यपहरण प्रभावित क्षेत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ जिस पर सघनता के साथ आरोपियों की तलाश कर आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ,उप निरीक्षक धर्म सिंह तोमर, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजा चौहान सउनि राम चित्र , सियाराम, प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन ,आरक्षक जसवंत यादव,पुष्पेंद्र यादव, रविंद्र यादव, दिलीप प्रधान ,राहुल बौद्ध महिला आर .राजमणि चौहान आरक्षक चालक राघवेंद्र गुर्जर शिवराम गुर्जर की कार्यवाही।



