Breaking दतिया

दतिया थाना चिरूला पुलिस को मिली सफलता,वाहन चैकिंग के दौरान 4 आरोपियों के कब्जे से 54 लीटर देशी शराब सहित एक अल्टो कार जप्त की 

पुलिस ने आरोपीयों से लगभग 4 लाख 15 हजार कीमती मशरूका जप्त किया

————————————————————-

दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा निर्देशन में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप,इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में वं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के तारतम्य में सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार क्र. एम पी 07 सी ई 4328 को रोका तो कार चालक कार को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोककर गाड़ी को चेक किया तो, गाड़ी के अंदर 4 आरोपीयों के कब्जे से 6 पेटी कुल 54 बल्क लीटर देशी अवैध शराब कीमती करीबन 15 हजार रूपये तथा एक अल्टो कार क्र. एम पी 07 सी ई 4328 कीमती करीबन 4 लाख रुपये की जप्त कर शराब को ले जाने के संबंध में वाहन चालक से बेध लाइसेंस मांगा गया तो नहीं होना बताया, आरोपीयों का नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम-सुरेन्द्र पुत्र अवध किशोर वर्मा,बाबी राजा पुत्र गोविन्द सिंह बुंदेला,शकील उर्फ चुन्नु खां पुत्र बाबू खां,राहुल वर्मा पुत्र गोविन्द वर्मा निवासी पण्डा की नरिया थाना कोतवाली दतिया का होना बताया, आरोपीयों को मौके से गिरफ्तार कर ब गाड़ी जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों को जिला दतिया न्यायालय पेश किया जावेगा।सराहनीय भूमिका-

उप निरीक्षक नितिन भार्गव थाना प्रभारी चिरूला,सउनि. रामेश्वर दयाल, प्रधान आरक्षक राजीव वर्मा, आऱ विमल मिश्रा,आर भूपेन्द्र कंसाना, आर कपिल शर्मा, आर जितेन्द्र प्रजापति, आऱ राघवेन्द्र साहू,आऱ शिवम दुवे एवं हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही है।

Abhishek Agrawal