
दतिया।डायल 100 की तत्परता से बचीं पाँच ज़िंदगियाँ — एफआरवी-1 टीम की त्वरित कार्रवाई से घायलों को मिला समय पर उपचार,7 जुलाई को रात्रि लगभग 20:30 बजे डायल 100 कंट्रोल रूम को इवेंट क्रमांक 4141 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र दिनारा रोड स्थित कपाली आश्रम के पास एक बाइक गाय से टकरा गई है, जिससे पाँच व्यक्ति घायल हो गए हैं।सूचना प्राप्त होते ही एफआरवी-01 पर तैनात पायलट मजीद खान एवं आरक्षक राहुल शर्मा बिना समय गंवाए तुरंत मौके पर रवाना हुए। टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए त्वरित रूप से निकटतम अस्पताल पहुँचाया।एफआरवी-1 की इस त्वरित कार्रवाई से घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी,जिससे सभी की जान बचाई जा सकी।




