हमें बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए – अभय
———————
आज विश्व वद्ध दिवस पर दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी ने डगरई रोड स्थित भगवती वृद्धाश्रम पर पहुंच कर महिला बुजुर्गों व वृद्ध बुजुर्गों का आर्शीवाद प्राप्त किया और और अभय ने कहा कि कि जिस घर में मां बाप हंसते हैं उस घर में भगवान बसते हैं। हमें अपने आस पास रहने वाले सभी बड़े बुजुर्गों लोगों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर मानव जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष सुख सिंह गौतम, अमित, अरविंद आदि दिव्यांग बच्चे और बुजुर्ग आदि उपस्थित रहे।




