
दतिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दतिया जिले के टी०बी० रोगियों हेतु नवीनतम उपचार सुविधा (बी०पाल०एम०) का शुभारम्भ शासकीय मेडिकल कालेज दतिया के टी०बी० व चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०एम० के०भारती द्वारा नवीन ओ०पी०डी० भवन में किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय केन्द्र के कर्मचारी द्वारा दवा का वितरण एम०डी०आर० टी०बी० मरीज को किया गया। टी०बी० व चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ०एम० के० भारती द्वारा एम०डी०आर० टी०बी० की नवीवतम उपचार प्रणाली के लाभ तथा कम दवाई व कम उपचार अवधि 6 माह के महत्व को मरीज व उसके परिजनों को समझाया गया तथा नियमित जॉच व सावधानियों को अपनाते हुए उपचार पूर्ण अवधि तक नियमित तरीके से पूर्ण करने हेतु कहा गया। (बी०पाल०एम०) एम०डी०आर० टी०बीव मरीजों हेतु नवीनतम उपचार प्रणाली है, जिसमें केवल चार दवायों को 6 माह या अधिक समय तक नियमित रूप से लेने पर गंभीर क्षय रोग को ठीक किया जा सकता है। सम्पूर्ण उपचार राष्टीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाया जावेगा।



