दतिया जिले के ग्राम घरावा में पति ने बिना तलाक दूसरी शादी रचा ली। पत्नी ने एवं मायके पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो पति और उसके परिवार के लोगों ने पत्नी के साथ मारपीट की। पहली पत्नी ने पति और घर के तीन सदस्यों पर मारपीट के साथ मामला दर्ज कराया।
दोन उत्तर प्रदेश निवासी कालका पाल ने अपनी बेटी छाया पाल की शादी 2016 में ग्राम घरावा जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी प्रदुम के साथ की थी। छाया ने बताया शादी के बाद मेरा पति मेरे साथ मारपीट कर रहा था और मुझे मेरे मायके खुद ही छोड़ गया था। पति प्रदुम ने बिना बताए 30 अप्रैल 2025 को कल्पना से दूसरी शादी रचा ली। जब 12 मई को छाया पाल को पता चला तो वह अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष में पति प्रदुम कमल सिंह छोटू आकाश और कल्पना ने छाया के साथ लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से मारपीट की जिससे वह घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल दतिया में जारी है। छया पाल ने जानकारी देते हुए बताया मैं उसी घर में रहना चाहती हूं मेरे पति ने तलाक के लिए दतिया कोर्ट में अर्जी लगाई है मेरा केस भी चल रहा है बिना तलाक के शादी की। मारपीट के बाद छाया पाल उनाव थाने पहुंची तो पुलिस ने आश्वासन दिया लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
उनाव थाना भास्कर शर्मा ने बताया फरियादी के कथन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में झूठी हुई है जल्द ही आरोपियों को पड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
बाइट- पीड़ित छायापाल
बाइट- पिता कालका पाल