
जिले के सभी अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा शिक्षण संस्थाओं में छात्र/छात्रों को सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूक किया
————————————————————
दतिया।मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा समाज में साइबर अपराध एवं हिंसा की रोक थाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा जन जागरुक अभियान सेल्फ किल्क चलाया जा रहा है।इसी क्रम में दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग की पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी पोस्टर, बैनर और टेंप्लेट वितरण कर जागरूक किया जा रहा है।बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक दतिया एवं एसडीओपी अनुभाग बडौनी द्वारा सीएम राईज स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर संबंधी अपराधों से अवगत कराया गया एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी।थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं जिला सायबर सेल टीम द्वारा शनिवार को द होली हार्ट पब्लिक/इंटरनेशनल स्कूल में विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और अन्य ऑनलाइन गेमिंग खतरों से अवगत कराया। उन्होंने ने अपने संबोधन में बताया कि, कैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग इनके शिकार कैसे हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जैसे कि:मजबूत पासवर्ड बनाना, अज्ञात लिंक्स पर क्लिक न करना, व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करना आदि। सायबर सेल प्रभारी सुधीर कुमार ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान छात्रों को स्वयं जागरूक और सावधानी अपनाने के साथ–साथ अपने परिवारजन, पड़ोसियों, दोस्तों को भी जागरूकता करने की अपील की गई। छात्र-छात्राओं या उनके परिवारजन के साथ साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत करने और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।साइबर अपराधों से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों, अस्पताल, बैंक, बस स्टैंड, स्कूलों, कॉलेज आदि जगह साइबर जागरूकता पोस्टर चिपकाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।




