Breaking दतिया

कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के भाजपा में जाने की अटकलें हुई तेज

दतिया/दतिया की राजनीति में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती का बीजेपी में जाने की चर्चा ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है। भारती का बीजेपी में शामिल होना न केवल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है, बल्कि इससे बीजेपी के भीतर भी समीकरण बदल सकते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भारती के सिंधिया खेमे से संभावित जुड़ाव को लेकर बीजेपी के पारंपरिक नेता असहज महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इससे क्षेत्र में सिंधिया का प्रभाव और बढ़ सकता है। वहीं, RSS के किसी बड़े नेता से पारिवारिक संबंधों के चलते भी भारती के बीजेपी में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल, भारती ने इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में और अटकलें तेज हो गई हैं। उनके इस कदम से दतिया की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

sangam