Breaking Uncategorized उत्तर प्रदेश

*सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर सुलतानपुर में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन

Sultanpur || आज दिनांक उनतीस मार्च दिन शनिवार को सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि श्रीमान् हेमचन्द्र जी क्षेत्र संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती सम्पूर्ण विश्व में बिना सरकारी सहायता के चलने वाला सबसे बड़ा संगठन है। हम अपने विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा के साथ साथ भविष्य के संस्कारवान् नागरिक तैयार करते हैं। जो पढाई के साथ ही सामाजिक जीवन में भी अपना अमूल्य योगदान देते हैं। राष्ट्र के प्रति अपने नागरिक कर्त्तव्यों का बोध रखते हैं। हमारे विद्या मन्दिरों से निकलकर ऐसे अनेक भैया बहनें समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अद्वितीय योगदान प्रदान कर रहे हैं।तथा एकल विद्यालय व संस्कार केन्द्रों के माध्यम से वंचित व आदिवासी क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुलतानपुर के विभाग प्रचारक श्री श्री प्रकाश जी ने उपस्थित छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि-अभी जीवन में कई परीक्षाओं का सामना करना है, जिनमें हमें कठिन परिश्रम के बल पर सफलतापूर्वक आगे बढते हुए अच्छे, संस्कारवान् नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र की उन्नति में अपना सर्वोच्च योगदान देने का प्रयास करना है।

अपनी कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने आमंत्रित अतिथियों का परिचय दिया। उन्हें अंगवस्त्र एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय के वैशिष्ट्य, शैक्षणिक परिवेश, शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तथा बताया कि कुल 97.53℅ छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, कुल2582 छात्रों में से 1882 छात्र सम्मानजनक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।

विशिष्ट अतिथि जनपद सुलतानपुर के वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने उत्तीर्ण छात्रों उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुलतानपुर के जिला प्रचारक आशीष जी, मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के ख्याति लब्ध चिकित्सक एवं विद्यालय प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह, सदस्य, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आलोक आर्य, विनोद लोहिया, उप प्रधानाचार्य सभा जीत वर्मा, वरिष्ठ आचार्य गिरीश पाण्डेय, राजेश सिंह सहित विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य बन्धु भगिनी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्या श्रीमती सरिता त्रिपाठी के नेतृत्व में बहन अनन्या एवं वंशिका ने किया।

Narendra kumar pathak