Breaking दतिया

डॉ.दीपक राज को भारत की राजधानी दिल्ली में फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों जी के द्वारा इंडियन विजनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दतिया| जिला दतिया के अंतर्गत आने वाले सब- तहसील बसई के ग्राम सांकुली से चलकर भारत के विभिन्न स्थानों पर भारत की इक्कीस वी सदी एवं पांच हजार वर्ष पुरानी प्राकृतिक चिकित्सा एक्युपंचर/ एक्यूप्रेशर मे शोध और रिसर्च कर बिना दवा के गंभीर बीमारियों को वाराह वर्षों से ठीक रहे है। प्राकृतिक चिकित्सा जगत में एक अनोखी पहल है जिससे मरीज का बिना दवाई के साथ प्राकृतिक रूप से इलाज हो रहा है,वर्तमान में डॉ. दीपक राज मध्य प्रदेश से लगे झांसी जिले में अपनी एक्यूपंक्चर/ एक्यूप्रेशर की क्लीनिक संचालित कर रहे हैं इसी उपलक्ष्य में भारत की राजधानी नई दिल्ली में के. आर.आकाशवाणी में आज दिनांक: 18 मई 2025 को फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों जी द्वारा इंडियन विजनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह हर्ष का विषय है संपूर्ण समाज संपूर्ण जिला दतिया एवं झांसी का नाम रोशन करते हुए आगे चलकर आप प्राकृतिक चिकित्सा में भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे संपूर्ण समाज में हर्ष उल्लास के साथ डॉ. दीपक राज को शुभकामनाएं मिल रही हैं, हम आशा करते हैं कि आप ऐसे ही भारत वर्ष में समाज एवं जिले का नाम रोशन करें।

Abhishek Agrawal