Breaking दतिया

दतिया पहुंचे बागेश्वर महाराज, पीताम्बरा पीठ मंदिर पर की पूजा अर्चना,कहा हिन्दू एकजुट न हुआ तो यहाँ भी बंग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे

दतिया। बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मां बगलामुखी देवी मां धूमावती माई के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्री पीतांबरा पीठ मंदिर के पूर्व मुख्य आचार्य श्री राम पंडा और आचार्य चंद्र मोहन दीक्षित से मंदिर में मुलाकात कर चर्चा की। वनखण्डेश्वर महादेव पर आचार्य प्रदीप गंगोटिया महाराज द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ पूजन अर्चन कराया। बता दे कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री आज छतरपुर से दिल्ली निकलने के दौरान जरा देर को दतिया रुके और देश के विख्यात पीठों में शुमार दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंच कर माँ बगलामुखी देवी के दर्शन किए तथा पीठ परिसर स्थित प्राचीन

वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया। बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मैं जब भी यहाँ से निकलता हूँ माता भगवती से आशीर्वाद जरूर लेता हूँ माता की मुझ पर कृपा भी है। मैंने माँ पीतांबरा से भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है और ये भी प्रार्थना की है कि मुर्शिदाबाद से हिन्दुओं का पलायन रुके। बागेश्वर धाम के पीठधीश्वर ने कहा कि अगर हिन्दू एकजुट न हुआ तो यहाँ भी बंग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे।

Shivani Kushwaha