Breaking दतिया

सावन माह का दूसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में उमडे श्रद्धालु, लगी भीड़

सावन माह का दूसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में उमडे श्रद्धालु, लगी भीड़

आज सावन माह का दूसरा सोमवार है और देश के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सावन माह का दूसरा सोमवार होने के साथ ही आज प्रदोष व्रत भी है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-पाठ और जलाभिषेक करने से सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाती हैं, यही कारण है कि देश के अधिकांश शिव मंदिर में आज भक्तों के लंबी कतार लगी हुई है। आज 25 जुलाई 2022 को सावन माह का दूसरा सोमवार व्रत है और इसी दिन प्रदोष व्रत भी होने के कारण इस सोमवार का महत्व काफी बढ़ गया है।

आज सावन माह के दूसरे सोमवार को तांत्रिक शक्ति पीठ पीतांबरा मंदिर परिसर में बने भारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव पर भी भगवान शिव की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भीड़ ज्यादा होने के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

sangam