*सेवड़ा : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के कारण किसानों का नुकसान का जायजा लेने विभिन्न गांव में पहुंचे-सुरेंद्र बुधौलिया
*
====================
सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया जी के द्वारा अनेक ग्रामों अटरा,बस्तूरी,दावनी,नहला,जौरी,रामपुरा,सिरसा,देसी,बीरपुरा,विजयपुरा, महाराजपुरा,भैसाई, बुढ़ेरा,अतरेटा में रविवार रात बारिश होने के कारण फसल नुकसान का जायजा लेने पहुंचे गांव वालों को सांत्वना देते हुए गांव वालों से कहा लोगों की खेतों का आकलन किया जाएगा और शासन प्रशासन से अपील भी की जाएगी कि वह आप की जमीन को देखें और जितना भी नुकसान हुआ है उसकी पूरी भरपाई करवाई जाएगी इतना ही नहीं और उन्होंने कहा कि शान हमारी बुनियाद हैं किसान को हम साथ लेकर चलते हैं हमारे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का अभियान किसान को आगे बढ़ाना है और किसान हमारी जमीन जुड़ा हुआ व्यक्ति है जो हमारे लिए अनु आता है इतना ही नहीं हमारी देश के लिए इसकी बुनियाद है किसान के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी का प्रथम उद्देश है आप लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएं इस मौके पर साथ में सेवढ़ा मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान, लवकुश गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, आलोक परिहार जिला पंचायत सदस्य,प्रतिपाल यादव सरपंच ,पं देवेश चौधरी अमित पाठक मण्डल महामंत्री, रमा पाठक जिला कार्यसमिति सदस्य,विजय शर्मा, अभिषेक गोस्वामी,कृष्णपाल चन्देल युवा नेता भाजपा,नीरु सिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा सेवढ़ा, इमरान खान,रिंकू सरपंच,भूरे चौधरी, संतोष उपाध्याय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे




