दतिया।सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरेट पहुंच कर भूरे निचरेले के पूज्य पिताजी स्व. भागीरथ प्रसाद निचरेले के असमय दुःखद निधन होने पर ग्राम थरेट पहुंच कर भूरे निचरेले एवं अन्य शोक संतृप्त परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होंने ने स्व. भगीरथ प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं समाज के प्रति उनके कार्यों को याद किया।इसके पश्चात श्री सिंह ने ग्राम थरेट में ही श्री दीपू तिवारी के पूज्य पिताजी के असमय दुःखद निधन होने पर उनके निवास पर पहुंच कर श्री दीपू तिवारी एवं अन्य शोक संतृप्त परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं ढांढस बंधाया।इसके पश्चात श्री सिंह दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अगोरा पहुंच कर प्रबंक प्रताप सिंह परमार की पूज्य माताजी स्व.श्रीमती कृष्णा कुमारी की त्रयोदशी में सम्मिलित हुए तथा स्व.श्रीमती कृष्णा कुमारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
