Breaking दतिया

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय होलीपुरा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्य योजना वर्ष 2025-26 के अनुसार एव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सोमवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय होलीपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कु निधि मोदिता पिंटो द्वारा उपस्थित छात्राओं को पोक्सो अधिनियम एवं मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोनिका मिश्रा निरीक्षक महिला थाना दतिया के द्वारा उपस्थित छात्राओं को मोबाइल के दुष्परिणाम एवं उससे बचाव संबंधी सुझाव दिए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री शैलेंद्र खरे द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य आरएस सेंगर द्वारा किया गया कार्यक्रम में ऋषि राज मिश्रा, संगीता सक्सेना, कविता त्रिपाठी, ममता तिवारी आरती सक्सैना, सुषमा तिवारी, प्रियंका यादव, धर्मेंद्र अग्रवाल, संध्या सरवरिया, हर्ष अग्रवाल, गीता यादव, ओम लता खरे, अश्वनी पांडे, सौरव खरे, हरेंद्र चौरसिया अखिलेंद आदि उपस्थित रहे।

Shivani Kushwaha